Taparia Tools Share Price Target 2023, 2025, 2027, 2030 || Multibagger Stock TTL in Hindi

यदि आप Taparia Tools Share Price Target की जानकारी लेकर निवेश करने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर हैं। इससे पहले कि हम Taparia Tools Ltd के स्टॉक प्राइस टारगेट का मूल्य आगामी वर्षो में कहाँ तक जायेगा का विश्लेषण करे,आइए पहले इस कंपनी का बैकगॉउन्ड, बिजिनेस मोडल, फंडामेंटल और टेक्निकल आदि को समझ लेते हैं। जो की हमारी मदद करेगा Taparia Tools share price Target का सटीक अनुमान लगाने में।

Taparia Tools Share Price Target 2025

About Taparia Tools Ltd.

Taparia Tools Share Price Target 2025

Taparia Tools भारत की एक प्रसिद्ध हैंड टूल बनाने वाली कंपनी है इसने 1969 में स्वीडन की एक प्रतिष्ठित कंपनी के साथ तकनीकी सहयोग से भारत में हाथ के औजारों का निर्माण शुरू किया था । तब से लगातार अपने अपने ग्राहकों को उनकी जरुरत के अनुसार हैंड टूल निर्माण का कार्य है तथा सटीक तकनीक के साथ भारत में सभी प्रकार के हैंड टूल्स का उत्पादन करता है।

Taparia Tools Fundamental

आइए Taparia Tools के फंडामेंटल्स को देखें, जिसके आधार पर हम इस भारत में सभी प्रकार के हैंड टूल्स का निर्माण और बिक्री करने वाली इस कंपनी के बारे सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, की वर्तमान में यह कंपनी किस पोजीशन में है और निवेश पर जोखिम कितना है का अंदाजा लगा सकते है।

  • Current Market Cap: 28/03/2023 को Taparia Tools का मौजूदा मार्केट कैप ₹3.19 करोड़ रूपये है।
  • P/E Ratio: Gabriel India का मौजूदा प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो 0.04 है।
  • Sales In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 753 करोड़ रूपये की सेल की है।
  • Net Profit In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 74 करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है।
  • Book Value: कंपनी की मौजूदा बुक वैल्यू ₹847 है।
  • Return on Equity: कंपनी की मौजूदा रिटर्न ऑन इक्विटी 28.7% है।

Taparia Tools Share Price Target Detail Analysis

हमारे द्वारा Taparia Tools शेयर का पूरा विश्लेषण किया गया है इसके फंडामेंटल, टेक्निकल और पिछले 5 वर्षो के ट्रेडिंग हिस्ट्री का अध्ययन करके आने वाले वर्षों के लिए इसके शेयर मूल्य लक्ष्यों को चार्ट पर दर्शाया है तथा कुछ अन्य पहलुओं पर जानकारी दी है, जो इस स्टॉक में निवेश का फैसला लेने में आपकी मदद करेगा।

Taparia Tools Share Price Target 2025

Note: “Taparia Tools share price target” के ये पूर्वानुमानित मूल्य लक्ष्य केवल जानकारी के लिए हैं, शेयर बाजार में किसी भी शेयर का निश्चित अनुमान लगा पाना असंभव है, कंपनी या ग्लोबल मार्किट की स्थिति में कोई अनिश्चितता इस विश्लेषण में शामिल नहीं है और यहाँ दर्शाये गए टारगेट तभी संभव है जब स्टॉक स्पिल्ट ना हो 

Year Taparia Share Price 1st Targets (₹) Taparia Share Price 2nd Targets (₹)
2023 11 13
2024 15 19
2025 25 40
2026 45 65
2027 69 91
2028 95 120
2029 125 140
2030 150 200

Taparia Tools Current Share Price ₹10.50

Taparia tools Share के बारे में आपको बतादें की यह शेयर अपने निवेशकों को मोटा डिविडेंड देता है तथा इसके भाव जैसे सी 50 रूपये से 80 रूपये की रेंज में आते है वैसे ही कंपनी मैनेजमेंट स्टॉक को स्प्लिट (बाँट) देता है।

इस कंपनी में निवेशकों का नजरिया लम्बे समय में कैपिटल गेन पर ना होकर डिविडेंड और बोनस शेयर पर होता है।

Taparia tools Share ज्यादातर पर सर्किट पर कारोबार करता है इसलिए रिटेल निवेशक इसको खरीद नहीं पाते है।

मार्केट कैप के हिसाब से Taparia Tools पैनी स्टॉक कंपनी की श्रेणी में आती है। अगर इसे बेस्ट पैनी स्टॉक कहा जाये तो गलत नहीं होगा

Taparia Tools Share Price Target 2025

कंपनी वर्ष 2011 से लगातार प्रॉफिट कमा रही है, और साल दर साल अपने मुनाफे में वृद्धि करती है आज तक कंपनी को अभी नुकसान का मुँह नहीं देखना पड़ा है। इससे पता चलता है की कंपनी का बिजिनेस मॉडल लाभप्रद तथा लम्बे समय तक चलने वाला है।

कंपनी आंशिक तौर पर कर्ज मुक्त है यानि नाम मात्र का कर्जा है जो की कम्पनिया जानबूज कर टैक्स में कटौती के लिए रखती है।

भारतीय बाजारों के आलावा कंपनी अपने हैंड टूल्स का निर्यात विदेशो में भी करती है और इस सूचि में U.K., U.S.A, Denmark, Israel, Germany, Sweden, Norway, Finland, Dubai, Kuwait, Tanzania, Kenya, Hong Kong, Thailand, Mexico, Argentina, Uruguay, U.A.E., SriLanka शामिल है।

Taparia Tools Dividend

कंपनी ने पिछले 2 वर्षो में मोटा डिविडेंड जिससे की जीन निवेशकों के पास Taparia tools Share है वह उसे कभी भी सेल नहीं करते जिसकी वजह से Taparia tools Share के भाव पिछले 1 साल से10 रूपये से 12 रूपये की रेंज में रुके हुए है।

Taparia Tools Shareholding Pattern

कंपनी प्रमोटर्स के पास 69.72 % की हिस्सेदारी है पिछले 3 सालो से प्रमोटर्स ने अपनी इस हिस्सेदारी को बरक़रार रक्खा है बाकि के 30.29 % की शेयर होल्डिंग पब्लिक के पास के पास है

अगर प्रमोटर अपनी शेयर होल्डिंग मार्च 2023 के बाद 10 से 15% कम कर देते है तो निश्चित तौर इस बेमिसाल शेयर के भाव आसमान छू सकते है।

FAQ’s

Is Taparia tools a good buy?

कंपनी का 13 वर्षो का ट्रैक रिकॉर्ड है की कंपनी कभी नुकसान ने नहीं गयी, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1,643%.जो अमूमन बड़ी बड़ी कंपनियों का नहीं होता है। कंपनी में निवेश पर जोखिम कम है और मिलने वाले डिविडेंड से आपकी एक पैसिव इनकम शुरू हो जाएगी। यह एक उच्च गुणवत्ता वाला शेयर है और निश्चित रूप से निवेशकों के पोर्टफोलियो में रहना चाहिए।

Is Taparia tools debt free?

कंपनी आंशिक तौर पर कर्ज मुक्त है यानि नाम मात्र का कर्जा है जो की कम्पनिया जानबूज कर टैक्स में कटौती के लिए रखती है।

Is Taparia tools a good buy?

कंपनी का १३ वर्षो का ट्रैक रिकॉर्ड है की कंपनी कभी नुकसान ने नहीं गयी, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1,643%.जो अमूमन बड़ी बड़ी कंपनियों का नहीं होता है। कंपनी में निवेश पर जोखिम कम है और मिलने वाले डिविडेंड से आपकी एक पैसिव इनकम शुरू हो जाएगी। यह एक उच्च गुणवत्ता वाला शेयर है और निश्चित रूप से निवेशकों के पोर्टफोलियो में रहना चाहिए।

Why did taparia tools not traded?

क्योकि कंपनी के 30.29 % शेयर्स पर रिटेल निवेशकों का कब्ज़ा है और जिसके पास भी यह शेयर है वह इसे ट्रेड ही नहीं करते है क्योकि ऐसा शानदार डिविडेंड देने वाला शेयर आसानी से नहीं मिलता है।

Is taparia tools listed on nse?

जी नहीं। फ़िलहाल यह शेयर BSE पर ही लिस्टेड है जिसका BSE Code 505685 है और शार्ट नाम Taparia XT है।

Taparia tools share Price Target 2023

फ़िलहाल यह स्टॉक बहुत कम मौके पर ही ट्रेड होता है और थोड़ा बहुत डाउन ट्रेंड में है इसलिए Taparia tools share Price Target 2023 के लिए 13 रूपये होगा।

Taparia tools share Price Target 2025

इस शेयर के 2025 के टारगेट की बात करे तो अगर प्रमोटर्स अपने हिस्से के कुछ शेयर्स रिलीज़ करते है तो यह शेयर 40 रूपये पर ट्रेड होता दिख सकता है।

Taparia tools share Price Target 2030

शेयर आम तौर पर 50 से 80 रूपये के दायरे में आते है कंपनी मैनेजमेंट के द्वारा स्पिल्ट कर दिया जाता अगर यह स्टॉक स्प्लिट नहीं होता है तो 200 रूपये के ऊपर ट्रेड होता दिख सकता है।

Taparia tools Multibagger Stock ?

जी हाँ। मगर इसके लिए जरुरी है taparia tools स्टॉक स्पिल्ट ना हो और प्रमोटर्स अपने कुछ प्रतिसत शेयर्स को रिलीज़ करे।

यह लेख भी पढ़े…

1- Ashok Leyland Share Price Target 2030

2- Asian Granito Share Price Target

3-IRFC Share Price Target

4-Shyam Century Ferrous Multibagger 

5- Trident Share Price Target 2023-2030

6- Niraj ISPAT Share Price Target 2023

हमारे ऑफिसियल फेसबुक पेज और ट्विटर हेंडल को लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए फॉलो करिये

Rupiyacontrol.com Facebook Page

Rupiyacontrol.com Twitter Handle

किसी Query भी के लिए ईमेल करे Email- editorinchief@rupiyacontrol.com

Leave a Comment

क्या डूब जायेंगे रिलायंस कैपिटल में निवेशकों के पैसे यें 5 स्टॉक करेंगे पोर्टफोलियो को ग्रीन In 2023 क्या अपने MSUMI में निवेश किया है ? क्या IFDC FIRST BANK 2023 का मल्टीबैगर है ? ये 5 स्टॉक जिंदगी भर डिविडेंड देंगे
क्या डूब जायेंगे रिलायंस कैपिटल में निवेशकों के पैसे यें 5 स्टॉक करेंगे पोर्टफोलियो को ग्रीन In 2023 क्या अपने MSUMI में निवेश किया है ? क्या IFDC FIRST BANK 2023 का मल्टीबैगर है ? ये 5 स्टॉक जिंदगी भर डिविडेंड देंगे ये 5 कंपनी देंगी 2023 में मुनाफा YE 4 STOCK TURN IN BIG BASKET BENEFIT Monopoly Stocks- Best Monopoly Share in India 2023 मोनोपोली शेयर क्या होते है? These 5 Penny Stocks Turn Into Multibagger Within a Month टॉप 10 ऑनलाइन मनी एअर्निंग ऐप्स – Top 10 online money earning apps MULTI-BAGGER STOCK IN 2023