SPML Infra Share Price Target 2023 2025 2027 2030 || Don’t Invest without Reading This.

यदि आप SPML Infra Share Price Target की जानकारी लेकर निवेश करने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर हैं। इससे पहले कि हम SPML Infra Ltd के स्टॉक प्राइस टारगेट का मूल्य आगामी वर्षो में कहाँ तक जायेगा का विश्लेषण करे,आइए पहले इस कंपनी का बैकगॉउन्ड, बिजिनेस मोडल, फंडामेंटल और टेक्निकल आदि को समझ लेते हैं। जो की हमारी मदद करेगा SPML Infra share price Target का सटीक अनुमान लगाने में।

SPML Infra Share Price Target 2023

 About SPML Infra Ltd

SPML Infra Share Price Target 2023

कंपनी की स्थापना सन 1981 में हुई थी, कंपनी मुख्य रूप इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली उत्पादन , वेस्ट (कचरा) मैनेजमेंट और अन्य बुनियादी निर्माण कार्यो को करती है एकीकृत सीवरेज नेटवर्क, बेहतर नगरपालिका अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में पूरे भारत में 650 से अधिक बड़ी और मध्यम बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को क्रियान्वित और चालू किया है।

SPML Infra Ltd के चेयरमैन Mr. Subhash Sethi है। कंपनी का हेड ऑफिस वेस्ट बंगाल कोलकाता में स्थित है।

SPML Infra Fundamental

आइए SPML Infra के फंडामेंटल्स को देखें, जिसके आधार पर हम इस भारत में मुख्य रूप इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली उत्पादन , वेस्ट (कचरा) मैनेजमेंट और अन्य बुनियादी निर्माण कार्यो को करने वाली इस कंपनी के बारे सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, की वर्तमान में यह कंपनी किस पोजीशन में है और निवेश पर जोखिम कितना है का अंदाजा लगा सकते है।

  • Current Market Cap: 01/04/2023 को SPML Infra का मौजूदा मार्केट कैप लगभग ₹76.8 करोड़ रूपये है।
  • P/E Ratio: SPML Infra का मौजूदा प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो 0 है।
  • Sales In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 661 करोड़ रूपये की सेल की है।
  • Net Profit In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 20 करोड़ रूपये का घाटा हुआ है।
  • Book Value: कंपनी की मौजूदा बुक वैल्यू ₹72.3 है।
  • Return on Equity: कंपनी की मौजूदा रिटर्न ऑन इक्विटी 0.11 % है।

SPML Infra Share Price Target Detail Analysis

हमारे द्वारा SPML Infra शेयर का पूरा विश्लेषण किया गया है इसके फंडामेंटल, टेक्निकल और पिछले 3 वर्षो के ट्रेडिंग हिस्ट्री का अध्ययन करके आने वाले वर्षों के लिए इसके शेयर मूल्य लक्ष्यों को चार्ट पर दर्शाया है तथा कुछ अन्य पहलुओं पर जानकारी दी है, जो इस स्टॉक में निवेश का फैसला लेने में आपकी मदद करेगा।

SPML Infra Share Price Target 2023

Note: “SPML Infra share price target” के ये पूर्वानुमानित मूल्य लक्ष्य केवल जानकारी के लिए हैं, शेयर बाजार में किसी भी शेयर का निश्चित अनुमान लगा पाना असंभव है, कंपनी या ग्लोबल मार्किट की स्थिति में कोई अनिश्चितता इस विश्लेषण में शामिल नहीं है साथ ही अगर अपने कर्जे को नियंत्रण में रखते हुए कर्ज को कम करने पर ध्यान देती है तो यह अनुमानित टारगेट मूल्य तक पहुंचना इस कंपनी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। 

Year SPML Infra Share Price 1st Targets (₹) SPML Infra Share Price 2nd Targets (₹)
2023 18 22
2024 25 32
2025 35 46
2026 48 55
2027 48 67
2028 73 88
2029 93 105
2030 110 130

 

SPML Infra Current Share Price ₹16.90

SPML Infra Share के बारे में आपको बतादें कंपनी का स्टॉक यह स्टॉक पिछले 1 साल से डाउन ट्रेंड में कारोबार करते हुए अपने 52 Week के निम्नतर स्तर 16.90 रूपये के आस पास पहुंच गया है।

SPML Infra पिछले 3 वर्षो से अपने बैलेंस शीट में घाटा होता हुआ दिखा रही है।

SPML Infra के ऊपर भरी मात्रा में लगभग 1900 करोड़ का कर्ज है जिसकी वजह से कंपनी का मुनाफा ऋण का व्याज भरने में खर्च हो जाता है।

SPML Infra में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 36.1 फीसदी की और यह पूरी की पूरी हिस्सेदारी प्रमोटर्स द्वारा गिरवी रखी गयी है।

SPML Infra share का फंडामेंटल स्ट्रक्चर काफी कमजोर है।

हालहीं में 21 फरवरी 2023 को ACUITE Research & Rating एजेंसी द्वारा किये गए ऑडिट में SPML Infra के मैनेजमेंट ने को-ऑपरेट नहीं किया तथा पूछे गए दस्तावेजों को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी के सामने पेश नहीं किया। जिससे कंपनी के प्रति संदेहात्मक विचार आते है।

SPML Infra के पास सरकारी और गैर सरकारी क्लाइंट बेस है जो इसे अपने प्रोजेक्ट देते है और कंपनी के कई प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है लेकिन कर्ज का दबाव कंपनी के विकाश में बाधा बना हुआ है।

SPML Infra के लिए एक अच्छी बात यह है की इसमें क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर्स की 2.52 फीसदी की शेयर होल्डिंग है जिन्होंने इस कंपनी के फ्यूचर का आंकलन करके निवेश किया है।

Investment view on SPML Infra

मार्केट कैप के हिसाब से SPML Infra penny stock कंपनी की श्रेणी में आती है। कंपनी पर बड़े कर्ज का बोझ है और फ़ण्डामेंटस भी कमजोर है जिसके वजह से निवेश पर जोखिम अधिक है। इसलिए जो निवेशक अपने निवेश पर जोखिम नहीं उठाना चाहते है वह SPML Infra share को अपने पोर्टफोलियो में ऐड करने से परहेज करें। 

जो निवेशक पहले से इस स्टॉक में निवेशित है तो उन्हें मौके की तलाश में रहना चाहिए शेयर का भाव अगर ऊपर जाता है तो धीरे धीरे इस स्टॉक से एग्जिट करे और किसी मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी में शिफ्ट हो जाये।

FAQ’s

SPML Infra share Price Target 2023

फ़िलहाल यह स्टॉक डाउन ट्रेंड में है इसलिए SPML Infra share Price Target 2023 के लिए 22 रूपये होगा।

SPML Infra share Price Target 2025

अगर मैनेजमेंट रणनीति के तहत अपने कर्जे को कम कर पता है तो  तो यह शेयर 46 रूपये पर ट्रेड होता दिख सकता है।

SPML Infra share Price Target 2030

कंपनी का बिजिनेस मॉडल भविष्य को देखते हुए अच्छा लग रहा है क्योकि जिस प्रकार से जल प्रदूषण हो रहा है और उस दूषित जल को दुबारा पिने योग्य बनाने के कार्य में लगी हुई है हालाँकि अन्य कम्पनिया भी इस सेक्टर में कार्य कर रही है परन्तु बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए यह कम्पनिया पिने योग्य शुद्ध जल की डिमांड पूरी करने के लिए कम है इसलिए कंपनी का यह बिजिनेस लम्बे समय तक चलने वाला है और SPML Infra share Price Target 2030 के लिए 130 रूपये के ऊपर रह सकता है।

What is the future of SPML Infra share?

कंपनी पर बड़े कर्ज का बोझ है और फ़ण्डामेंटस भी कमजोर है हालाँकि कुछ जगहों पर कंपनी के प्रोजेक्ट चल रहे है अगर कंपनी अपने वर्तमान कर्ज को कम करने में सक्षम रही तो SPML Infra share 64 से 130 रूपये के दायरे में ट्रेड होते दिख सकते है।

Is SPML Infra debt free?

SPML Infra के ऊपर लगभग 1900 करोड़ रूपये का कर्ज है।

प्रिय पाठको अगर हमारे इस आर्टिकल से आपको इस कंपनी में निवेश का फैसला लेना में मदद मिली हो तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में साँझा करे।

यह लेख भी पढ़े…

1- Ashok Leyland Share Price Target 2030

2- Asian Granito Share Price Target

3-IRFC Share Price Target

4-Shyam Century Ferrous Multibagger 

5- Trident Share Price Target 2023-2030

6- Niraj ISPAT Share Price Target 2023

हमारे ऑफिसियल फेसबुक पेज और ट्विटर हेंडल को लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए फॉलो करिये

Rupiyacontrol.com Facebook Page

Rupiyacontrol.com Twitter Handle

किसी Query भी के लिए ईमेल करे Email- editorinchief@rupiyacontrol.com

Leave a Comment

क्या डूब जायेंगे रिलायंस कैपिटल में निवेशकों के पैसे यें 5 स्टॉक करेंगे पोर्टफोलियो को ग्रीन In 2023 क्या अपने MSUMI में निवेश किया है ? क्या IFDC FIRST BANK 2023 का मल्टीबैगर है ? ये 5 स्टॉक जिंदगी भर डिविडेंड देंगे
क्या डूब जायेंगे रिलायंस कैपिटल में निवेशकों के पैसे यें 5 स्टॉक करेंगे पोर्टफोलियो को ग्रीन In 2023 क्या अपने MSUMI में निवेश किया है ? क्या IFDC FIRST BANK 2023 का मल्टीबैगर है ? ये 5 स्टॉक जिंदगी भर डिविडेंड देंगे ये 5 कंपनी देंगी 2023 में मुनाफा YE 4 STOCK TURN IN BIG BASKET BENEFIT Monopoly Stocks- Best Monopoly Share in India 2023 मोनोपोली शेयर क्या होते है? These 5 Penny Stocks Turn Into Multibagger Within a Month टॉप 10 ऑनलाइन मनी एअर्निंग ऐप्स – Top 10 online money earning apps MULTI-BAGGER STOCK IN 2023