यदि आप SEL manufacturing Share Price Target 2025 की जानकारी लेकर निवेश करने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर हैं। इससे पहले कि हम SEL manufacturing के स्टॉक प्राइस टारगेट का मूल्य आगामी वर्षो में कहाँ तक जायेगा का विश्लेषण करे,आइए पहले इस कंपनी का बैकगॉउन्ड, बिजिनेस मोडल, फंडामेंटल और टेक्निकल आदि को समझ लेते हैं। जो की हमारी मदद करेगा SEL manufacturing share price Target 2023 का सटीक अनुमान लगाने में।
SEL manufacturing Company Ltd.
कंपनी की स्थापना 1969 में हुई थी और भारतीय बाजार में कार्य करते हुए लगभग 54 वर्षो से अधिक समय बीत चूका है। कंपनी मुख्य रूप से टेक्सटाइल सेक्टर के व्यवसाय से जुडी है जिसमे कंपनी के द्वारा धागा, फैब्रिक, रेडीमेड गारमेंट्स और तौलियों की प्रोसेसिंग व निर्माण किया जाता है
SEL manufacturing Company Ltd के व्होल टाइम मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Naveen Arora है। कंपनी का हेड ऑफिस लुधियाना में स्थित है।
SEL manufacturing Fundamental
आइए SEL manufacturing के फंडामेंटल्स को देखें, जिसके आधार पर हम इस भारत धागा, फैब्रिक, रेडीमेड गारमेंट्स और तौलियों की प्रोसेसिंग व उत्पादन करने वाली कंपनी के बारे सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, की वर्तमान में यह कंपनी किस पोजीशन में है और निवेश पर जोखिम कितना है का अंदाजा लगा सकते है।
- Current Market Cap: 06/04/2023 को SEL manufacturing का मौजूदा मार्केट कैप लगभग 504 करोड़ रूपये है।
- P/E Ratio: SEL manufacturing का मौजूदा प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो 0 है।
- Sales In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 442 करोड़ रूपये की सेल की है।
- Net Profit In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने -148 करोड़ रूपये का घटा बुक किया है।
- Book Value: कंपनी की मौजूदा बुक वैल्यू ₹50.7 है।
- Return on Equity: कंपनी की मौजूदा रिटर्न ऑन इक्विटी -40.0% है।
हमारे द्वारा SEL manufacturing शेयर का पूरा विश्लेषण किया गया है इसके फंडामेंटल, टेक्निकल और पिछले 3 वर्षो के ट्रेडिंग हिस्ट्री का अध्ययन करके आने वाले वर्षों के लिए इसके शेयर मूल्य लक्ष्यों को चार्ट पर दर्शाया है तथा कुछ अन्य पहलुओं पर जानकारी दी है, जो इस स्टॉक में निवेश का फैसला लेने में आपकी मदद करेगा।
Note: “SEL manufacturing share price target” के ये पूर्वानुमानित मूल्य लक्ष्य केवल जानकारी के लिए हैं, शेयर बाजार में किसी भी शेयर का निश्चित अनुमान लगा पाना असंभव है, कंपनी या ग्लोबल मार्किट की स्थिति में कोई अनिश्चितता इस विश्लेषण में शामिल नहीं है और चार्ट पर दिखाए गए share price target तभी संभव है जब कंपनी अपनी बिजिनेस रणनीति में सुधार लाते हुए अपनी सेल्स और मुनाफे को बढ़ाये।
Year | SEL Share Price 1st Targets (₹) | SEL Share Price 2nd Targets (₹) |
---|---|---|
2023 | 160 | 170 |
2024 | 177 | 185 |
2025 | 195 | 203 |
2026 | 213 | 224 |
2027 | 236 | 248 |
2028 | 260 | 274 |
2029 | 287 | 305 |
2030 | 320 | 350 |
SEL manufacturing Share के बारे में आपको बतादें कंपनी का शेयर पिछले 3 वर्षो से डाउन ट्रेंड में चल रहा है।
SEL manufacturing कंपनी ने वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2020 तक अपने बैलेंस शीट में केवल घाटा ही पेश कियाहै।
वर्ष 2021 में कंपनी ने 189 करोड़ रूपये की सेल की और अन्य इनकम के जरिये अपनी रिपोर्ट में 2507 करोड़ रूपये का नुमाफा पेश किया जिसके बाद कंपनी के शेयर 42 रूपये के भाव से भढ़ते हुए 1698 रूपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड होने लगे।
29 अप्रैल 2022 में शेयर के भाव 1698 रूपये थे और वह जब गिरावट हुई वो आज तक चलती ही जा रही है।
आपको बतादें जी कंपनी ने पुनः 2022 के नतीजों और मार्च 2023 TTM बेसिस अपने घाटा बुक करने के अभियान में इस वर्ष कंपनी ने अभी तक 148 करोड़ का घाटा बुक कर लिया है।
कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करे तो कंपनी प्रमोटर्स के पास 75.16 % और पब्लिक के पास 1.19% की हिस्सेदारी है साथ कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर्स की 23.66% की हिस्सेदारी ले रखी है। कंपनी प्रमोटर्स ने अपनी 75.16 % शेयर होल्डिंग्स में से 36.10% गिरवी रखा हुआ है।
साल 2020 तक कंपनी विदेशी क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर्स FII के पास 14.97 % की शेयर होल्डिंग थी उन्होंने कंपनी की खस्ता हालत को पहले ही भाप लिया था और अपनी शेयर होल्डिंग को रिलीज़ कर दिया साथ रिटेल निवेशकों ने भी अपनी शेयर होल्डिंग को पूरी तरह से रिलीज़ कर दिया जो की 2020 तक 66 % की थी और इन रिलीज़ इक्विटी शेयरो को घरेलु क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर्स ने पकड़ा और उनकी शेयर होल्डिंग वर्ष 2022 से आज तक 23.43 % की है।
आमतौर पर ऐसा माना जाता है की जिस शेयर में क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर्स 15% से अधिक हो उस कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल मजबूत होता है परन्तु इस स्टॉक के साथ यह परिभाषा फिट नहीं बैठती।
Investment view on SEL manufacturing
कंपनी के चार्ट और उनके वार्षिक नतीजों का विस्लेषण करने यह पाया गया की कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल काफी कमजोर है।
कंपनी साल दर साल घाटा बुक कर रही है और कंपनी की सम्पति भी साल दर साल घटती ही जा रही है।
कंपनी के ऊपर कर्जे की मार झेल रही है तथा कर्जा ना भरने के लिए पूर्व में कंपनी और मैनेजमेंट के ऊपर कई मुक़दमे चल रहे है।
कंपनी अपने बुक वेल्यू के 50.70 रूपये से लगभग 3 गुना ऊपर ट्रेड हो रही है जिससे की स्टॉक में अभी और गिरावट होने की सम्भावना है
रिटेल निवेशकों को फ़िलहाल SEL manufacturing Share में निवेश करने से परहेज करना चाहिए तथा किसी अन्य मजबूत फंडामेंटल और टेक्निकल वाली कंपनी में निवेश करने पर विचार करना चाहिए।
FAQ’s
साल 2023 में इस स्टॉक का टारगेट 160 से 170 रूपये देखने को मिल सकता है।
वर्ष 2025 में यह शेयर 200 रूपये पर ट्रेड होता दिख सकता है।
वर्ष 2030 में यह शेयर 550 रूपये पर ट्रेड होता दिख सकता है।
Is SEL manufacturing good for long term investment?
कंपनी की माजूदा हालत को देखते हुए कंपनी लॉन्ग टर्म इन्वेस्मेंट के लिए फिट नहीं बैठ रही है क्योकि फंडामेंटल और टेक्निकल काफी कमजोर है।
Is SEL manufacturing debt free?
जी हाँ। कंपनी कर्जे से लदी हुई है।
What is the dividend Paid by SEL manufacturing?
जी नहीं। कंपनी ने अभी तक कोई डिविडेंड नहीं दिया है।
What does SEL manufacturing do?
SEL manufacturing International Ltd कंपनी मुख्य रूप से टेक्सटाइल सेक्टर के व्यवसाय से जुडी है जिसमे कंपनी के द्वारा धागा, फैब्रिक, रेडीमेड गारमेंट्स और तौलियों की प्रोसेसिंग व निर्माण किया जाता है
Is SEL manufacturing Multibagger stock?
जी नहीं। कंपनी के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए SEL manufacturing Multibagger stock है कहने में संदेह है।
प्रिय पाठको अगर हमारे इस आर्टिकल से आपको इस कंपनी में निवेश का फैसला लेना में मदद मिली हो तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में साँझा करे।
यह लेख भी पढ़े…
1- SMPL Infra Share Price Target
2- Seacoast Shipping Share Price Target
4-Shyam Century Ferrous Multibagger
5- Trident Share Price Target 2023-2030
6- Niraj ISPAT Share Price Target 2023
हमारे ऑफिसियल फेसबुक पेज और ट्विटर हेंडल को लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए फॉलो करिये
Rupiyacontrol.com Facebook Page
Rupiyacontrol.com Twitter Handle
किसी Query भी के लिए ईमेल करे Email- editorinchief@rupiyacontrol.com