यदि आप Niraj Ispat Share price target की जानकारी लेकर निवेश करने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर हैं। इससे पहले कि हम Niraj Ispat के स्टॉक प्राइस टारगेट का मूल्य आगामी वर्षो में कहाँ तक जायेगा का विश्लेषण करे,आइए पहले इस कंपनी का बैकगॉउन्ड, बिजिनेस मोडल, फंडामेंटल और टेक्निकल आदि को समझ लेते हैं। जो की हमारी मदद करेगा Niraj Ispat Share price target का सटीक अनुमान लगाने में।
About Niraj Ispat Industries Ltd.
इस कंपनी के DIRECTORऔर CEO Chaitanya Chaudhary है।
“नीरज इस्पात इंडस्ट्रीज लिमिटेड” को 19 अगस्त 1985 को कंपनी अधिनियम, 1956 के प्रावधानों के तहत शामिल किया गया था। वह कंपनी वर्तमान में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ सूचीबद्ध है। कंपनी कपड़े, स्वेटर, पाउच और शर्ट में इस्तेमाल होने वाले दो या चार थ्रेड होल में पॉलिएस्टर बटन बनाने का कारोबार करती है इन बटनों को विभिन्न प्रकार के रंगों, आकारों और डिजाइनों में अपने ग्राहकों के जरुरत के हिसाब से कस्टमाइज करके बनाती है तथा लागत प्रभावी कीमतों पर इन पॉलिएस्टर बटनों मुहैया कराती है।
Fundamental of Niraj Ispat
आइए Niraj Ispat के फंडामेंटल्स को देखें, जिसके आधार पर हम इस कंपनी कपड़े, स्वेटर, पाउच और शर्ट में इस्तेमाल होने वाले दो या चार थ्रेड होल में पॉलिएस्टर बटन उत्पादन और बिक्री से जुड़ी इस कंपनी के बारे सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, की वर्तमान में यह कंपनी किस पोजीशन में है।
- Current Market Cap: 27/03/2023 तक Niraj Ispat का मौजूदा मार्केट कैप लगभग ₹ 7 करोड़ है।
- P/E Ratio: Niraj Ispat का मौजूदा प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो 0 है
- Sales In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 5.83 करोड़ रूपये की सेल की है
- Net Profit In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 1.46 करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है
- Book Value: कंपनी की मौजूदा बुक वैल्यू ₹190 है।
- Return on Equity: कंपनी की मौजूदा रिटर्न ऑन इक्विटी 7.41 % है।
Niraj ispat Share का चार्ट अभी फ्लैट चल रहा है क्योकि अभी यह स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन हम इस कंपनी के द्वारा पिछले वर्षो में कमाए गए मुनाफे के हिसाब से अनुमान लगाएंगे की इस स्टॉक का भाव कहाँ तक जा सकता है।
Note: “Niraj ispat share price target” के बिजिनेस मॉडल को देखते हुए ये पूर्वानुमानित मूल्य लक्ष्य केवल जानकारी के लिए हैं, शेयर बाजार में किसी भी शेयर का निश्चित अनुमान लगा पाना असंभव है, कंपनी या ग्लोबल मार्किट की स्थिति में कोई अनिश्चितता इस विश्लेषण में शामिल नहीं है।
Year | Niraj ispat Share Price 1st Targets (₹) | Niraj ispat Share Price 2ns Targets (₹) |
---|---|---|
2023 | 130 | 150 |
2024 | Will Be Updated once Normal Trading Start | Will Be Updated once Normal Trading Start |
2025 | Will Be Updated once Normal Trading Start | Will Be Updated once Normal Trading Start |
Niraj Ispat का स्टॉक भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो चूका है मगर अभी यह NSE BE की श्रेणी में रखा गया है जिसमे BE का मतलब होता है बुक एंट्री जबतक कोई भी शेयर इस श्रेणी में होता है तबतक यह बुक इंट्री के लिए खड़ा है। ट्रेड-टू-ट्रेड या टी-सेगमेंट में आने वाले शेयरों में इस श्रृंखला में कारोबार किया जाता है और इसमें किसी इंट्राडे की अनुमति नहीं होती है। इसका मतलब है कि शेयरों को स्वीकार करने या देने से ही ट्रेडों का निपटारा किया जा सकता है।
सामान्य भाषा में बताये तो जबतक यह स्टॉक NSE BE से NSE EQ की श्रेणी में नहीं आ जाता तबतक सामान्य खरीद या बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा। लेकिन जल्द ही यह स्टॉक सामान्य ट्रेंडिंग के लिए उपलब्ध हो जायेगा।
हालाँकि स्टॉक अभी नया है इसलिए जबतक यह शेयर पूरी तरह से सामान्य ट्रेडिंग के किये उपलब्ध नहीं हो जाता रिटेल निवेशकों को इस स्टॉक में निवेश करने से परहेज करना चाहिए।
कंपनी ने मार्च 2023 में TTM बेसिस पर सेल्स में वृद्धि करते हुए हुए 1.46 करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। आपको बतादें कंपनी ने अपने धंधे में साल 2012 से अभी तक कभी भी घाटे का मुँह नहीं देखा है निश्चित तौर पर यह निवेशकों के लिए सकारात्मक बात है।
कंपनी जल्द से जल्द भारतीय शेयर बाजार में सामान्य खरीद फरोख्त के लिए तैयार हो जाये इसलिए कंपनी के DIRECTORऔर CEO Chaitanya Chaudhary ने कंपनी सेकेरेटरी के पद पर CS Sadman Khan की नियुक्ति की जो लीगल कार्यो को पूर्ण कर रहे है।
मौजूदा समय में NSE BE के नियमो के तहत हो रही खरीदारी के अनुसार कंपनी के शेयरों की 74.58 फीसदी शेयर होल्डिंग कंपनी प्रमोटर तथा 52.42 फीसदी पब्लिक व अन्य के पास है।
FAQ’s
इस शेयर का भाव अभी 112 रूपये है।
Business of Niraj Ispat Industries Ltd ?
कंपनी कपड़े, स्वेटर, पाउच और शर्ट में इस्तेमाल होने वाले दो या चार थ्रेड होल में पॉलिएस्टर बटन बनाने का कारोबार करती है।
CEO of Niraj ispat?
DIRECTOR & CEO Chaitanya Chaudhary.
Niraj Ispat Multibagger Stock?
अभी इस स्टॉक के बारे में कुछ भी अनुमान लगा पाना मुश्किल है।
नीरज इस्पात शेयर का चार्ट अभी फ्लैट चल रहा है क्योकि अभी यह स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन हम इस कंपनी के द्वारा पिछले वर्षो में कमाए गए मुनाफे को देखते हुए हमने अनुमान लगाया की वर्ष 2023 के लिए Niraj ispat का लक्ष्य शेयर मूल्य ₹150 होगा।
जैसा की आपको ऊपर बताया गया है की यह स्टॉक अभी समय ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं है इसलिए यह स्टॉक 2025 में कहा तक जायेगा बता पाना मुमकिन नहीं है। एक बार यह स्टॉक सामान्य ट्रेडिंग में शुरू हो जायेगा तो हम आपके समुख विस्तृत रिपोर्ट लेकर आएंगे।
यह लेख भी पढ़े…
1- Vodafone Idea Share Price Target
2- Asian Granito Share Price Target
4-Shyam Century Ferrous Multibagger
5- Trident Share Price Target 2023-2030
6- Vedanta Share Price Target 2023-2030
हमारे ऑफिसियल फेसबुक पेज और ट्विटर हेंडल को लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए फॉलो करिये
Rupiyacontrol.com Facebook Page
Rupiyacontrol.com Twitter Handle
किसी Query भी के लिए ईमेल करे Email- editorinchief@rupiyacontrol.com