यदि आप Harsha Engineers Share Price Target 2023 की जानकारी लेकर निवेश करने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर हैं। इससे पहले कि हम Harsha Engineers के स्टॉक प्राइस टारगेट का मूल्य आगामी वर्षो में कहाँ तक जायेगा का विश्लेषण करे,आइए पहले इस कंपनी का बैकगॉउन्ड, बिजिनेस मोडल, फंडामेंटल और टेक्निकल आदि को समझ लेते हैं। जो की हमारी मदद करेगा Harsha Engineers share price Target का सटीक अनुमान लगाने में।
About Harsha Engineers International Ltd (HEIL)
कंपनी ने अपना कार्य 2010 शुरू किया था और लगभग 12 वर्षो से अपनी सेवाएं भारत सहित अन्य देशो को दे रही है। कंपनी भारतीय शेयर बाजार में 26 सितंबर 2022 में सूचिबद्ध हुई थी और 450 रूपये के प्राइस पर पर इसकी लिस्टिंग हुई थी। कंपनी का मुख्य बिजिनेस मैकेनिकल पार्ट बनाने का है जिनमे से प्रमुख पार्ट बेअरिंग और प्रिसिजन केज है और इन पार्ट का उपयोग मोटर वाहन, रेलवे, विमान, एयरोस्पेस, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग एग्रीकल्चर उद्योग से जुडी कम्पनिया करती है। कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के मैकेनिकल पार्ट्स का ईजाद भी करती है और
Harsha Engineers पास लगभग 10 हज़ार प्रकार के मैकेनिकल पार्ट्स तथा यह एशिया (भारत और चीन) और यूरोप (रोमानिया) में स्थित मनुफेक्चरिंग प्लांट में पीतल केज , स्टील केज, पॉलियामाइड केज और मुद्रांकित पार्ट का निर्माण करने वाली प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कंपनी है।
Harsha Engineers International Ltd के चेयरमेन और व्होल टाइम मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Rajendra Shah है। कंपनी का हेड ऑफिस चंगोदर गुजरात में स्थित है।
Harsha Engineers Fundamental
आइए Harsha Engineers के फंडामेंटल्स को देखें, जिसके आधार पर हम इस भारत तथा विदेशो में 10 हज़ार प्रकार के मैकेनिकल पार्ट्स का निर्माण व उत्पादन करने वाली इस कंपनी के बारे सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, की वर्तमान में यह कंपनी किस पोजीशन में है और निवेश पर जोखिम कितना है का अंदाजा लगा सकते है।
- Current Market Cap: 05/04/2023 को Harsha Engineers का मौजूदा मार्केट कैप लगभग 3,663 करोड़ रूपये है।
- P/E Ratio: Harsha Engineers का मौजूदा प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो 34.6 है।
- Sales In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 956 करोड़ रूपये की सेल की है।
- Net Profit In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 106 करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया है।
- Book Value: कंपनी की मौजूदा बुक वैल्यू ₹117 है।
- Return on Equity: कंपनी की मौजूदा रिटर्न ऑन इक्विटी 20.6 % है।
हमारे द्वारा Harsha Engineers शेयर का पूरा विश्लेषण किया गया है इसके फंडामेंटल, टेक्निकल और पिछले 3 वर्षो के ट्रेडिंग हिस्ट्री का अध्ययन करके आने वाले वर्षों के लिए इसके शेयर मूल्य लक्ष्यों को चार्ट पर दर्शाया है तथा कुछ अन्य पहलुओं पर जानकारी दी है, जो इस स्टॉक में निवेश का फैसला लेने में आपकी मदद करेगा।
Note: “Harsha Engineers share price target” के ये पूर्वानुमानित मूल्य लक्ष्य केवल जानकारी के लिए हैं, शेयर बाजार में किसी भी शेयर का निश्चित अनुमान लगा पाना असंभव है, कंपनी या ग्लोबल मार्किट की स्थिति में कोई अनिश्चितता इस विश्लेषण में शामिल नहीं है।
Year | MICL Share Price 1st Targets (₹) | MICL Share Price 2nd Targets (₹) |
---|---|---|
2023 | 430 | 450 |
2024 | 470 | 510 |
2025 | 535 | 565 |
2026 | 588 | 610 |
2027 | 645 | 678 |
2028 | 708 | 740 |
2029 | 820 | 860 |
2030 | 945 | 1150 |
Harsha Engineers Share के बारे में आपको बतादें कंपनी का शेयर इस समय 380 से 400 रूपये में कारोबार कर रहा है।
Harsha Engineers शेयर में भरी मात्रा में खरीदारी हो रही और यह स्टॉक शार्ट टर्म में 450 रूपये की रेंज में ट्रेड होता दिख सकता है और इस तेजी की खास वजह है इसके सेल्स और मुनाफे में आया तगड़ा उछाल है।
Harsha Engineers का मुनाफा जहा 2022 और 2021 में 40 करोड़ के निचे था वह मुनाफा 100 करोड़ की सीमा को तोड़ चूका है और कंपनी 2023 के पहले तिहामी में अच्छा रिजल्ट पेश करने वाली है जिसके कारण यह स्टॉक मौजूदा समय में हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है।
Clients of Harsha Engineers
आपको बतादें की कंपनी मकेनिकल यंत्र में उपयोग होने वाले पार्ट का निर्माण करती है इस लिहाज से भारत में जितनी भी इंडस्ट्रीज मकेनिकल यंत्र जैसे वाहन, वायुयान, राकेट, हेलीकाप्टर, रेल इंजिन इत्यादि निर्माण करने के क्षेत्र से जुडी है वह सारी कम्पनिया Harsha Engineers की ग्राहक है। इसको देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है की कंपनी के अंदर पोटेंशिअल है की भविष्य में Harsha Engineers Multibagger Company बनकर उभरे।
कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करे तो कंपनी प्रमोटर्स के पास 74.61 % और पब्लिक के पास 10.27 % की हिस्सेदारी है साथ कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर्स की 15 .13% की हिस्सेदारी ले रखी है।
कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर्स की शेयर होल्डिंग 15 .13% जो की एक मजबूत फंडामेंटल और टेक्निकल के दम पर ही संभव होता है और इन क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर्स का Harsha Engineers Share में निवेश इस कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और टेक्निकल होने का भरोसा दिलाता है।
कंपनी प्रोमटर के पास कुल 74.61 % की हिस्सेदारी जिसको वह लगभग 36 % कम करना चाहते है और उसके लिए इन्होने SEBI को इनफार्मेशन दे रखी है अगर उनका यह प्रपोसल SEBI द्वारा स्वीकार हो जाता है तो लगभग 1 करोड़ इक्विटी शेयर प्रमोटर से रिलीज़ होकर ट्रेड के लिए उपलब्ध हो जायेंगे और Harsha Engineers Share के दाम 600 रूपये के ऊपर कारोबार करने लगेंगे।
Investment view on Harsha Engineers
मार्केट कैप के हिसाब से Harsha Engineers स्माल कैप कंपनी की श्रेणी में आती है। कंपनी का शेयर पिछले 6 महीनो से डाउन ट्रेंड में चल रहा था जिसके बाद अब स्टॉक में खरीदारो की तादात बढ़ गयी है स्टॉक में तेजी के आसार दिख रहे है।
Harsha Engineers के ऊपर कोई कर्जा नहीं है अगर है भी तो उसे नाम मात्र का कहा जा सकता है जिससे की कंपनी को कोई नुकसान नहीं पहुंचने वाला है और कर्ज की वजह से बिजिनेस फ़ैल होने जैसी सम्भावना नहीं है।
कंपनी ना केवल मकेनिकल पार्ट बनती है बल्कि Soler Energy जनरेशन के क्षेत्र में भी कार्यरत है इस कंपनी का नाम Harsha Abakus Solar Private Limited है।
बड़े Brokerage House भी Harsha Engineers Share को खरीदने की सलाह दे रहे है और शार्ट टर्म में शेयर 430 से 450 रूपये के स्तर पर ट्रेंड होता दिख सकता है।
FAQ’s
साल 2023 में इस स्टॉक का टारगेट 450 रूपये देखने को मिल सकता है।
वर्ष 2025 में यह शेयर 610 रूपये पर ट्रेड होता दिख सकता है।
वर्ष 2030 में यह शेयर 1150 रूपये पर ट्रेड होता दिख सकता है।
Is Harsha Engineers good for long term investment?
निश्चित तौर पर कंपनी का बिजिनेस मॉडल मुनाफे वाला है और कंपनी ने जिस प्रकार अपने बिजिनेस को देश के साथ साथ विदेशो में एक्सपेंड किया है उसको देखते हुए लम्बी अवधि के निवेश के नजरिये से उचित है।
Is Harsha Engineers debt free?
जी नहीं। कंपनी पर आंशिक रूप से मामूली कर्जा है।
What is the dividend Paid by Harsha Engineers?
जी नहीं। कंपनी ने अभी तक कोई डिविडेंड नहीं दिया है लेकिन कंपनी का मुनाफा बढ़ रहा है जिसको देखते हुए निकट भविष्य में कंपनी प्रबंधन डिविडेंड वितरण पर विचार कर सकता है।
What does Harsha Engineers do?
Harsha Engineers International Ltd का मुख्य बिजिनेस मैकेनिकल पार्ट बनाने का है जिनमे से प्रमुख पार्ट बेअरिंग और प्रिसिजन केज है और इन पार्ट का उपयोग मोटर वाहन, रेलवे, विमान, एयरोस्पेस, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग एग्रीकल्चर उद्योग से जुडी कम्पनिया करती है।
Is Harsha Engineers Multibagger stock?
जी हाँ। कंपनी के हालिया प्रदर्शन और बिजिनेस मॉडल को देखते हुए Harsha Engineers Multibagger stock है कहने में कोई संदेह नहीं है।
प्रिय पाठको अगर हमारे इस आर्टिकल से आपको इस कंपनी में निवेश का फैसला लेना में मदद मिली हो तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में साँझा करे।
यह लेख भी पढ़े…
1- SMPL Infra Share Price Target
2- Seacoast Shipping Share Price Target
4-Shyam Century Ferrous Multibagger
5- Trident Share Price Target 2023-2030
6- Niraj ISPAT Share Price Target 2023
हमारे ऑफिसियल फेसबुक पेज और ट्विटर हेंडल को लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए फॉलो करिये
Rupiyacontrol.com Facebook Page
Rupiyacontrol.com Twitter Handle
किसी Query भी के लिए ईमेल करे Email- editorinchief@rupiyacontrol.com