यदि आप Gabriel India Share Price Target की जानकारी लेकर निवेश करने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर हैं। इससे पहले कि हम Gabriel India Ltd के स्टॉक प्राइस टारगेट का मूल्य आगामी वर्षो में कहाँ तक जायेगा का विश्लेषण करे,आइए पहले इस कंपनी का बैकगॉउन्ड, बिजिनेस मोडल, फंडामेंटल और टेक्निकल आदि को समझ लेते हैं। जो की हमारी मदद करेगा Gabriel India share price Target का सटीक अनुमान लगाने में।
About Gabriel India Ltd.
Gabriel India आनंद ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी लगभग 62 वर्षो से बाजार में उपस्थित है तथा 31/12/1978 में अपना पहला पब्लिक इशू (आईपीओ)लेकर आयी थी कंपनी राइड कंट्रोल उत्पादों के 300 से अधिक मॉडल बनाती है। कंपनी राइड कण्ट्रोल उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के निर्माण में शामिल है, इसके उत्पादों में शॉक एब्जॉर्बर, स्ट्रट्स, फ्रंट फोर्क्स और अन्य शामिल हैं। Gabriel India मुख्य रूप से 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और 4 व्हीलर वाहनों में लगने वाले पार्ट्स का निर्माण करती है और अपनी सेवाएं भारत की बड़ी बड़ी कंपनियों को प्रदान करती है।
Gabriel India Fundamental
आइए Gabriel India के फंडामेंटल्स को देखें, जिसके आधार पर हम इस 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और 4 व्हीलर वाहनों में लगने वाले पार्ट्स का निर्माण बनाने और बिक्री से जुड़ी इस कंपनी के बारे सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, की वर्तमान में यह कंपनी किस पोजीशन में है और निवेश पर जोखिम कितना है।
- Current Market Cap: 28/03/2023 को Gabriel India का मौजूदा मार्केट कैप ₹1,892 है।
- P/E Ratio: Gabriel India का मौजूदा प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो 15.1 है।
- Sales In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 2,919 करोड़ रूपये की सेल की है।
- Net Profit In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 126 करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है।
- Book Value: कंपनी की मौजूदा बुक वैल्यू ₹24.4 है।
- Return on Equity: कंपनी की मौजूदा रिटर्न ऑन इक्विटी 12.2% है।
हमारे द्वारा Gabriel India शेयर का पूरा विश्लेषण किया गया है इसके फंडामेंटल, टेक्निकल और पिछले 3 वर्षो के ट्रेडिंग हिस्ट्री का अध्ययन करके आने वाले वर्षों के लिए इसके शेयर मूल्य लक्ष्यों को चार्ट पर दर्शाया है तथा कुछ अन्य पहलुओं पर जानकारी दी है, जो इस स्टॉक में निवेश का फैसला लेने में आपकी मदद करेगा।
Note: “Gabriel India share price target” के ये पूर्वानुमानित मूल्य लक्ष्य केवल जानकारी के लिए हैं, शेयर बाजार में किसी भी शेयर का निश्चित अनुमान लगा पाना असंभव है, कंपनी या ग्लोबल मार्किट की स्थिति में कोई अनिश्चितता इस विश्लेषण में शामिल नहीं है।
Year | GIL Share Price 1st Targets (₹) | GIL Share Price 2ns Targets (₹) |
---|---|---|
2023 | 150 | 160 |
2024 | 170 | 190 |
2025 | 200 | 220 |
2026 | 235 | 265 |
2027 | 275 | 300 |
2028 | 305 | 330 |
2029 | 345 | 370 |
2030 | 385 | 420 |
मार्केट कैप के हिसाब से Gabriel India स्माल कैप कंपनी की श्रेणी में आती है।
कंपनी वर्ष 2011 से लगातार प्रॉफिट कमा रही है, आज तक कंपनी को अभी नुकसान का मुँह नहीं देखना पड़ा है। इससे पता चलता है की कंपनी का बिजिनेस मॉडल लाभप्रद तथा लम्बे समय तक चलने वाला है।
कंपनी के साल दर साल अपने अपने कर्ज को कम कर रही है फ़िलहाल में कंपनी पर 115 करोड़ का कर्जा है जो की इनकी संपत्ति के सामने कुछ भी नहीं है।
भारतीय बाजारों के आलावा कंपनी का व्यापर विदेशो में भी फैला हुए जिसमे कुछ देश जैसे- USA, यूरोप, ऑस्ट्रेलिआ, नार्थ अमेरिका, साऊथ अमेरिका ,एशिया और अफ्रीका शामिल है।
कंपनी के मौजूदा समय में कुल 7 निर्माण प्लांट ऑपरेशनल है जिनकी लोकेशन परवाणू ,खांडसा, देवास, सानंद, चाकन, नाशिक और होसुर में है।
Gabriel India Client Base
कंपनी का क्लाइंट बेस बेहतरीन है और इसमें भारत की लगभग सभी कंपनी जो वाहन निर्माण कार्य करती है। वह Gabriel India के सूचि में है जैसे की – TVS, Tata Motors, M&M Maruti Suzuki, Honda Cars, Daimler, Force Motors, Ashok Leyland, VECV, Volkswagen, Toyota, Bajaj Auto, Piaggio, HMSI, Suzuki, Piaggio, Atul Auto, Royal Enfield, Yamaha, Ather, OLA जैसी ब्रांडेड कम्पनिया शामिल है ।
आपको बतादें की 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और 4 व्हीलर वाहनों में लगने वाले पार्ट्स का निर्माण बनाने वाली कंपनियों के आलावा Gabriel India अपनी सेवाएं भारतीय रेलवे, बंगलादेश रेलवे और श्रीलंकन रेलवे को भी दे रहा और यह सरकारी कम्पनिया भी Gabriel India की ग्राहक सूचि में सुमार है।
कंपनी अपने द्वारा मॉल को बेचने के लिए सिर्फ अपने ग्राहकों के ऊपर निर्भर नहीं है बल्कि कंपनी के पास 700 से अधिक डीलर नेटवर्क है और लगभग 20 हज़ार से अधिक रिटेल आउटलेट है जहा कंपनी मोटर पार्ट्स की बिक्री करती है।
कंपनी आफ्टर मार्केट पार्ट बनाने में भी एक्सपर्ट है और इसके द्वारा निर्मित आफ्टर मार्केट पार्ट 6 महाद्वीपों में सेल किये जाते है।
Gabriel India के ग्राहकों की सूचि को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की कंपनी उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुओ का निर्माण करती है जिससे की भारत की प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित कम्पनिया अपने द्वारा निर्माणित वाहनों में उपयोग करती है।
कंपनी की शेयर होल्डिंग बात करे तो इसमें 55.00 % प्रमोटर , 11.24 डोमेस्टिक इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स , 2.55 विदेशी इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स और 31.20% रिटेल निवेशकों की शेयर होल्डिंग है।
Gabriel India stock में 13.79 % हिस्सेदारी क्वॉलिफिड इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स की है जो की एक भरोसा देती है की कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल मजबूत है और निवेश पर जोखिम कम है।
Gabriel India Good Buy?
कंपनी के बिजनेस मोडल और क्लाइंट बेस को देखते हुए इस कंपनी में निवेश ना करने जैसी कोई बात नहीं है। हालाँकि शेयर बाजार में निवेश हमेशा जोखिमों के अधीन होता है तो अपनी बुद्दिमत्ता के अनुसार फैसला ले सकते है
Gabriel India Multibagger Stock?
जी हाँ। यह कंपनी निश्चित तौर पर Gabriel India Multibagger Stock है और भविष्य में Multibagger मुनाफा देने का पूरा दमखम इस कंपनी के अंदर है।
FAQ’s
Gabriel India Dividend 2023
कंपनी के साल 2023 का अंतरिम डिविडेंड वितरित करने वाली है जो की लगभग 1 रूपये के आसपास रहने वाला है।
Gabriel India share के मंथली ट्रेडिंग व्यू चार्ट का गहराई से विश्लेषण करने के बाद तथा पिछले प्राइस ट्रेंड को देखते हुए हमने अनुमान लगाया की वर्ष 2023 के लिए Gabriel India का लक्ष्य शेयर मूल्य ₹160 होगा
वर्ष 2024 के लिए Gabriel India का लक्ष्य शेयर मूल्य ₹190 होगा
वर्ष 2025 के लिए Gabriel India का लक्ष्य शेयर मूल्य ₹220 होगा
वर्ष 2026 के लिए Gabriel India का लक्ष्य मूल्य ₹265 होगा
वर्ष 2027 के लिए Gabriel India का लक्ष्य मूल्य ₹300 होगा
वर्ष 2028 के लिए Gabriel India का लक्ष्य मूल्य ₹330 होगा
वर्ष 2029 के लिए Gabriel India का लक्ष्य मूल्य ₹370 होगा
वर्ष 2030 के लिए Gabriel India का लक्ष्य मूल्य ₹420 होगा
प्रिय पाठको आपको अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से Gabriel India के स्टॉक में निवेश करने का फैसला लेने में मदद मिली है तो कृपया करके अपनी राय कमेंट बॉक्स में दीजिये और इस आर्टिकल को शेयर करीये ताकि अन्य निवेशकों को भी लाभ मिल सके।
यह लेख भी पढ़े…
1- Ashok Leyland Share Price Target 2030
2- Asian Granito Share Price Target
4-Shyam Century Ferrous Multibagger
5- Trident Share Price Target 2023-2030
6- Niraj ISPAT Share Price Target 2023
हमारे ऑफिसियल फेसबुक पेज और ट्विटर हेंडल को लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए फॉलो करिये
Rupiyacontrol.com Facebook Page
Rupiyacontrol.com Twitter Handle
किसी Query भी के लिए ईमेल करे Email- editorinchief@rupiyacontrol.com