Bhansali Engineering Share Price Target 2023 2025 2027 2030 || Multibagger Stock BEPL

यदि आप Bhansali Engineering Share Price Target 2023 की जानकारी लेकर निवेश करने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर हैं। इससे पहले कि हम BEPL के स्टॉक प्राइस टारगेट मूल्य आगामी वर्षो में कहाँ तक जायेगा का विश्लेषण करे,आइए पहले इस कंपनी का बैकगॉउन्ड, बिजिनेस मोडल, फंडामेंटल और टेक्निकल आदि को समझ लेते हैं। जो की हमारी मदद करेगा Bhansali Engineering share price Target का सटीक अनुमान लगाने में।

Bhansali Engineering Share Price Target 2023

About Bhansali Engineering Polymers Ltd (BEPL)

bhansali engineering share price target 2023

कंपनी की स्थापना सन 1984 में हुई थी, कंपनी एक अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली एक्रिलोनिट्राइल बुटाडाइन स्टाइरीन (ABS) का निर्माण करने अग्रणी भूमिका निभा रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले एक्रिलोनिट्राइल बुटाडाइन स्टाइरीन (ABS) यानि प्लास्टिक के टुकड़े प्रदान करने की सेवाएं देती है जिनका उपयोग ऑटोमोबाइल, घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर और बरतन बनाने वाली कम्पनिया करती है।

BEPL भारतीय बाजार में अन्य प्लास्टिक के साथ ABS Resins, AES Resins, ASA resins, SAN resins और उनके मिश्र धातुओं के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है।

BEPL के मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. B. M. Bhansali है। कंपनी का हेड ऑफिस अंधेरी वेस्ट, मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है।

Bhansali Engineering Fundamental

आइए Bhansali Engineering के फंडामेंटल्स को देखें, जिसके आधार पर हम इस भारतीय बाजार में अन्य प्लास्टिक के साथ ABS Resins, AES Resins, ASA resins, SAN resins और उनके मिश्र धातुओं के निर्माण और बिक्री करने वाली इस कंपनी के बारे सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, की वर्तमान में यह कंपनी किस पोजीशन में है और निवेश पर जोखिम कितना है का अंदाजा लगा सकते है।

  • Current Market Cap: 01/04/2023 को BEPL का मौजूदा मार्केट कैप लगभग ₹ 1,626 करोड़ रूपये है।
  • P/E Ratio: BPML का मौजूदा प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो 8.34 है।
  • Sales In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 1,480 करोड़ रूपये की सेल की है।
  • Net Profit In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 195 करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है।
  • Book Value: कंपनी की मौजूदा बुक वैल्यू ₹ 62.4 है।
  • Return on Equity: कंपनी की मौजूदा रिटर्न ऑन इक्विटी 42.1% है।

Bhansali Engineering Share Price Target Detail Analysis

हमारे द्वारा Bhansali Engineering शेयर का पूरा विश्लेषण किया गया है इसके फंडामेंटल, टेक्निकल और पिछले 3 वर्षो के ट्रेडिंग हिस्ट्री का अध्ययन करके आने वाले वर्षों के लिए इसके शेयर मूल्य लक्ष्यों को चार्ट पर दर्शाया है तथा कुछ अन्य पहलुओं पर जानकारी दी है, जो इस स्टॉक में निवेश का फैसला लेने में आपकी मदद करेगा।

bhansali engineering share price target 2023

Note: “Bhansali Engineering share price target” के ये पूर्वानुमानित मूल्य लक्ष्य केवल जानकारी के लिए हैं, शेयर बाजार में किसी भी शेयर का निश्चित अनुमान लगा पाना असंभव है, कंपनी या ग्लोबल मार्किट की स्थिति में कोई अनिश्चितता इस विश्लेषण में शामिल नहीं है।

Year BEPL Share Price 1st Targets (₹) BEPL Share Price 2nd Targets (₹)
2023 108 123
2024 132 154
2025 159 170
2026 173 190
2027 198 212
2028 224 250
2029 265 287
2030 293 340

Bhansali Engineering Current Share Price ₹98

Bhansali Engineering Share के बारे में आपको बतादें कंपनी का पिछले 2 वर्षो 2021 और 2022 के मुकाबले मार्च 2023 TTM बेसिस पर मुनाफा कम हुआ है, गौरतलब हो की कंपनी की सेल्स पिछले वर्षो के मुकाबले बढ़ी पर परन्तु खर्चे में बृद्धि की वजह से मुनाफा कम हो गया है।

कंपनी के प्रॉफिट लॉस शीट का विस्लेषण करने पर पाया गया की वर्ष 2011 से वर्ष 2020 तक कंपनी का शुद्ध मुनाफा 100 करोड़ के अंदर ही सिमटा रहा लेकिन 2021 और 2022 में यह मुनाफा लम्बी उछाल लेते हुए 340 करोड़ से ऊपर चला गया। मार्च 2023 में TTM बेसिस पर कंपनी ने 195 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है और सेल्स में भी बृद्धि हुई है।

कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 57.9% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है। इस प्रकार की शानदार CAGR में ग्रोथ एक मजबूत मैनेजमेंट के दम पर ही हो सकता है।

कंपनी पिछले 5 वर्षो से अपने निवेशकों को डिविडेंड का वितरण कर रही है साल 2022 में Bhansali Engineering ने 4 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड वितरण किया था।

BEPL के पास 137,000 टन सालाना पॉलिमर की कुल क्षमता के साथ 2 मेनुफेक्चरिंग Plant हैं जो की राजस्थान और मध्य प्रदेश में स्थित है।

BEPL ने 500 करोड़ रुपये रिजर्व कैपेक्स रखा हुआ है जिससे कंपनी आबू रोड (राजस्थान) और सतनूर (मध्य प्रदेश) में ABS के सम्पूर्ण उत्पादन को बढ़ाकर 200,000 टन सालाना उत्पादन को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2024 है।

Bhansali Engineering Shareholding Pattern

Bhansali Engineering स्टॉक में कंपनी प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 56.65% रिटेल निवेशको की शेयर होल्डिंग 42.50 % और कंपनी के बिजिनेस पर भरोसा करते हुए विदेशी क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर्स ने इस कंपनी में 0.82 % की शेयर होल्डिंग बना रखी है और इन FII’s का निवेश कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और अच्छे भविष्य की तरफ इशारा करता है।

Investment View on Bhansali Engineering 

Bhansali Engineering के ऊपर कोई कर्जा नहीं है। जिससे की कंपनी की ग्रोथ स्टेबल रहेगी और कर्जे की वजह से बिजिनेस फ़ैल होने का भी जोखिम नहीं है।

ABS ग्रेनुअल यानि की हाई क्वालिटी प्लास्टिक के टुकड़े बनती है जिनका उपयोग वाहन बनाने वाली कंपनियों द्वारा किया जाता है आपको बता दें की वाहनों के एक्सट्रिएर और इंटरिएर में जितने भी प्लास्टिक के पार्ट होते है जैसे की स्टेयरिंग, बम्पर डैश बोर्ड इत्यादि इसी प्रकार हेल्थकेयर, घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, में होता है।

bhansali engineering share price target 2023

Bhansali Engineering के सभी पहलुओं का विस्लेषण करने पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे है की कंपनी का बिजिनेस मॉडल मोटा मुनाफा तथा लम्बे समय तक चलने वाले है Bhansali Engineering Share का फंडामेंटल और टेक्निकल मजबूत है और भविष्य में  Bhansali Engineering Multibagger stock के रूप में उभरेगा।

फ़िलहाल Bhansali Engineering Share निफ्टी50 में चल रही मौजूदा गिरावट के वजह से अपने 52 week Low 11 रूपये ऊपर मिल रहा है और अभी स्टॉक में रिबौंडिंग स्टार्ट हो गयी है और ऊपर की तरफ चढ़ने लगा है। यह अच्छा मौका है उन निवेशकों के लिए जो इस शानदार स्टॉक को कम दामों में अपने पोर्टफोलियो में जोड़ना चाहते है अन्यथा ऊंचे दामों में इस स्टॉक को आप कभी भी पकड़ सकते है।

bhansali engineering share price target 2023

FAQ’s

What is the target price of Bhansali Engineering in 2023?

साल 2023 में इस स्टॉक का टारगेट 123 रूपये देखने को मिल सकता है।

Bhansali Engineering share Price Target 2025?

वर्ष 2025 में यह शेयर 170 रूपये पर ट्रेड होता दिख सकता है।

Bhansali Engineering share Price Target 2030?

वर्ष 2030 में यह शेयर 340 रूपये पर ट्रेड होता दिख सकता है।

Is Bhansali engineering debt free?

जी हाँ। Bhansali Engineering एक कर्जा मुक्त कंपनी है।

What does Bhansali Engineering do?

ABS ग्रेनुअल यानि की हाई क्वालिटी प्लास्टिक के टुकड़े बनती है जिनका उपयोग वाहन बनाने वाली कंपनियों द्वारा किया जाता है आपको बता दें की वाहनों के एक्सट्रिएर और इंटरिएर में जितने भी प्लास्टिक के पार्ट होते है जैसे की स्टेयरिंग, बम्पर डैश बोर्ड इत्यादि इसी प्रकार हेल्थकेयर, घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, में होता है।

Is Bhansali engineering a Multibagger?

जी हाँ। कंपनी के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए BEPL Multibagger stock है कहने में कोई संदेह नहीं है।

प्रिय पाठको अगर हमारे इस आर्टिकल से आपको इस कंपनी में निवेश का फैसला लेना में मदद मिली हो तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में साँझा करे।

यह लेख भी पढ़े…

1- Ashok Leyland Share Price Target 2030

2- Asian Granito Share Price Target

3-IRFC Share Price Target

4-Shyam Century Ferrous Multibagger 

5- Trident Share Price Target 2023-2030

6- Niraj ISPAT Share Price Target 2023

हमारे ऑफिसियल फेसबुक पेज और ट्विटर हेंडल को लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए फॉलो करिये

Rupiyacontrol.com Facebook Page

Rupiyacontrol.com Twitter Handle

किसी Query भी के लिए ईमेल करे Email- editorinchief@rupiyacontrol.com

Leave a Comment

क्या डूब जायेंगे रिलायंस कैपिटल में निवेशकों के पैसे यें 5 स्टॉक करेंगे पोर्टफोलियो को ग्रीन In 2023 क्या अपने MSUMI में निवेश किया है ? क्या IFDC FIRST BANK 2023 का मल्टीबैगर है ? ये 5 स्टॉक जिंदगी भर डिविडेंड देंगे
क्या डूब जायेंगे रिलायंस कैपिटल में निवेशकों के पैसे यें 5 स्टॉक करेंगे पोर्टफोलियो को ग्रीन In 2023 क्या अपने MSUMI में निवेश किया है ? क्या IFDC FIRST BANK 2023 का मल्टीबैगर है ? ये 5 स्टॉक जिंदगी भर डिविडेंड देंगे ये 5 कंपनी देंगी 2023 में मुनाफा YE 4 STOCK TURN IN BIG BASKET BENEFIT Monopoly Stocks- Best Monopoly Share in India 2023 मोनोपोली शेयर क्या होते है? These 5 Penny Stocks Turn Into Multibagger Within a Month टॉप 10 ऑनलाइन मनी एअर्निंग ऐप्स – Top 10 online money earning apps MULTI-BAGGER STOCK IN 2023