Ashok Leyland Share Price Target 2030 || Latest update Dividend Details in Hindi

यदि आप Ashok Leyland share price target की जानकारी लेकर निवेश करने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर हैं। इससे पहले कि हम Ashok Leyland के स्टॉक प्राइस टारगेट का मूल्य आगामी वर्षो में कहाँ तक जायेगा का विश्लेषण करे,आइए पहले इस कंपनी का बैकगॉउन्ड, बिजिनेस मोडल, फंडामेंटल और टेक्निकल आदि को समझ लेते हैं। जो की हमारी मदद करेगा Ashok Leyland share price टारगेट का सटीक अनुमान लगाने में।

Ashok Leyland Share Price Target 2030

About Ashok Leyland

Ashok Leyland Share Price Target 2030

हिंदुजा ग्रुप की यह प्रमुख कंपनी किसी परिचय की मोहताज नहीं है फिरभी हम इस कंपनी में निवेश का नजरिया रख रहे है तो एक बार आपको जानकारी दे देते है की Ashok Leyland डोमेस्टेटिक मीडियम और हैवी कमर्सिअल वाहन (M&HCV) बनाने के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत है कंपनी पूरे देश में एक मजबूत ब्रांड वेल्यू है और कंपनी के पास भारी मात्रा में वाहनों की डीलरशिप और सर्विस सेन्टर उपस्थित है। न केवल भारत बल्कि 50 अन्य देशों में Ashok Leyland की उपस्थिति है, यह पूरी तरह से खुद ही अपने वाहनों का निर्माण (एकीकृत रूप से ) करने वाली कंपनियों में से एक है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है

Ashok Leyland Fundamental

आइए Ashok Leyland के फंडामेंटल्स को देखें, जिसके आधार पर हम इस डोमेस्टेटिक मीडियम और हैवी कमर्सिअल वाहन (M&HCV) बनाने और बिक्री से जुड़ी इस कंपनी के बारे सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, की वर्तमान में यह कंपनी किस पोजीशन में है और निवेश पर जोखिम कितना है।

  • Current Market Cap: 27/03/2023 को Ashok Leyland का मौजूदा मार्केट कैप ₹39,550 है।
  • P/E Ratio: Trident का मौजूदा प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो 53.5 है।
  • Sales In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 38,397 करोड़ रूपये की सेल की है।
  • Net Profit In Crores: पिछले एक साल में कंपनी ने 717 करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है।
  • Book Value: कंपनी की मौजूदा बुक वैल्यू ₹24.4 है।
  • Return on Equity: कंपनी की मौजूदा रिटर्न ऑन इक्विटी 1.68 % है।

Ashok Leyland Share Price Target Detail Analysis

हमारे द्वारा Ashok Leyland शेयर का पूरा विश्लेषण किया गया है इसके फंडामेंटल, टेक्निकल और पिछले 3 वर्षो के ट्रेडिंग हिस्ट्री का अध्ययन करके आने वाले वर्षों के लिए इसके शेयर मूल्य लक्ष्यों को चार्ट पर दर्शाया है तथा कुछ अन्य पहलुओं पर जानकारी दी है, जो इस स्टॉक में निवेश का फैसला लेने में आपकी मदद करेगा। 

ashok leyland share price target 2030 Note: “Ashok Leyland share price target” के ये पूर्वानुमानित मूल्य लक्ष्य केवल जानकारी के लिए हैं, शेयर बाजार में किसी भी शेयर का निश्चित अनुमान लगा पाना असंभव है, कंपनी या ग्लोबल मार्किट की स्थिति में कोई अनिश्चितता इस विश्लेषण में शामिल नहीं है।

Year ASOK Share Price 1st Targets (₹) ASOK Share Price 2ns Targets (₹)
2023 150 155
2024 165 175
2025 185 210
2026 220 255
2027 270 295
2028 300 320
2029 340 360
2030 380 410

Ashok Leyland Current Share Price ₹135

मार्केट कैप के हिसाब से Ashok Leyland लार्ज कैप कंपनी की श्रेणी में आती है। इसलिए इस कंपनी के स्टॉक में स्माल कंपनी कैप कंपनी के लिहाज से जोखिम कम है।

आपको बतादें की कंपनी ने पिछले 2 वर्ष 2021 और 2022 में क्रमसः 70 करोड़ और 285 करोड़ रूपये का नुकसान दर्ज किया है जिसके बावजूद भी कंपनी की मार्केट में मजबूत उपस्थिति और तगड़ी ब्रांड वेल्यू की वजह से निवेशक इस Ashok Leyland को लेकर पॉजिटिव है।

इस बात का पता इससे भी चलता है की भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स NIFTY-50 में 2000 पॉइंट से अधिक की गिरावट है जिसमे बड़ी बड़ी ब्लूचिप कंपनियों के शेयर धङाम हो गए है वही यह योद्धा मजबूती के साथ इस गिरावट में भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है।

पिछले 3 वर्षो की बात करे तो Ashok Leyland share ने अपने निवेशकों का मालामाल करते हुए 350 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

Ashok Leyland Latest news

हालही में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Care Edge ने Ashok Leyland की रेटिंग जो की 2 वर्षो के लगातार नुकसान की वजह से निगेटिव हो गयी थी उसको Stable/AA की रेटिंग देते हुए बदलाव किया है।

Ashok Leyland ने भी अपनी बिजिनेस रणनीति में बदलाव करते हुए अब रक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें की साल 2022 में कंपनी ने 1125 कम्प्लीटली बिल्ट-अप यूनिट जिसमे की 600 बुलेट प्रूफ गाड़िया तथा सुरक्षा किट भारतीय सेना को मुहैया कराये है।

आपातकालीन स्थितियों के लिए 711 एम्बुलेंस का भी निर्माण करके भारतीय सेना को दिए है। कंपनी का रक्षा के क्षेत्र में कदम फायदेमंद साबित हो रहा है जिसके दम पर कंपनी अपने लिए ७११ करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा कमाने में सफल हो पायी है।

Ashok Leyland का अपना खुद का फाउंड्री डिवीजन है जिसमे मुख्य रूप से सिलेंडर ब्लॉक, हेड और ट्रैक्टर हाउसिंग के उत्पाद इसके ऑटोमोटिव उद्योग में लगते है जिसमे की FY22 में, फाउंड्री डिवीजन ने उत्पादन में 20% की वृद्धि की और FY21 की तुलना में 12% अधिक की सेल ग्रोथ हासिल की जिसकी वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

Ashok Leyland good stock to Invest

हमारे एनालिसिस में हमने पाया की अभी अशोक लीलैंड का स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 5.52 गुना ऊँचे भाव पर कारोबार कर रहा है इसलिए निकट भविष्य में स्टॉक में गिरावट देखने को मिल सकती है। यह गिरावट इसलिए नहीं होगी की स्टॉक में कुछ गड़बड़ी है बल्कि स्टॉक अपने बुक वेल्यू को मेन्टेन करने के लिए गिरेगा।

कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात कम है जिससे की इसके मुनाफे में कमी हो रही है।

कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में 2.78% की खराब बिक्री वृद्धि दर्ज की है जिसमे से कुछ करोना के कारण हुई थी और बाजार में अन्य प्लेयर जो इस सेक्टर में मौजूद है अशोक लीलैंड को कड़ी टक्कर दे रहे है।

पिछले 3 वर्षों में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न 1.62% का है जो की कम है। लेकिन अब कंपनी ने अपनी बिजिनेस स्ट्रेटिजी में बदलाव किया है जिससे की उपरोक्त सारी कमिया खुद ब खुद ठीक हो जाएँगी।

is Ashok Leyland good buy?

कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 51.53 % की है वही पर मुनाफे में आयी कमी की वजह से क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर FII’s ने अपनी शेयर होल्डिंग 23% से कम की है तो घरेलु क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर DII’s ने कंपनी पर भरोसा जताते हुए अपनी शेयर होल्डिंग को 1.66% से बढ़ाया है।

अशोक लीलैंड का फंडामेंटल काफी मजबूत है जिसके कारण ही इन क्वालिफाइड इंस्टीटूसनल इन्वेस्टर ने इस स्टॉक में 36.46 की शेयर होल्डिंग ले रखी है जो की रिटेल निवेशकों को इस स्टॉक निवेश करने में भरोसा देता है।

FAQ’s

Ashok Leyland Dividend 2023

कंपनी के साल 2023 का डिविडेंड 1 6 रूपये के बिच होगा।

Ashok Leyland Dividend record Date 2023

06-04-2023

Ashok Leyland Dividend Payout 2023

22-04-2023

Ashok Leyland share price target 2023

Ashok Leyland share के मंथली ट्रेडिंग व्यू चार्ट का गहराई से विश्लेषण करने के बाद तथा पिछले प्राइस ट्रेंड को देखते हुए हमने अनुमान लगाया की वर्ष 2023 के लिए Ashok Leyland का लक्ष्य शेयर मूल्य ₹155 होगा

Ashok Leyland share price target 2024

वर्ष 2024 के लिए Ashok Leyland का लक्ष्य शेयर मूल्य ₹175 होगा

Ashok Leyland share price target 2025

वर्ष 2025 के लिएAshok Leyland का लक्ष्य शेयर मूल्य ₹210 होगा

Ashok Leyland share price target 2026

वर्ष 2026 के लिए Ashok Leyland का लक्ष्य मूल्य ₹255 होगा

Ashok Leyland share price target 2027

वर्ष 2027 के लिए Ashok Leyland का लक्ष्य मूल्य ₹295 होगा

Ashok Leyland share price target 2028

वर्ष 2028 के लिए Ashok Leyland का लक्ष्य मूल्य ₹320 होगा

Ashok Leyland share price target 2029

वर्ष 2029 के लिए Ashok Leyland का लक्ष्य मूल्य ₹360 होगा

Ashok Leyland share price target 2030

वर्ष 2030 के लिए Ashok Leyland का लक्ष्य मूल्य ₹410 होगा

Ashok Leyland Multibagger Stock?

जी हाँ, निश्चित तौर पर Ashok Leyland Share Multibagger Stock के पैमाने पर खरी उतरती है।

यह लेख भी पढ़े…

1- Vodafone Idea Share Price Target 

2- Asian Granito Share Price Target

3-IRFC Share Price Target

4-Shyam Century Ferrous Multibagger 

5- Trident Share Price Target 2023-2030

6- Niraj ISPAT Share Price Target 2023

हमारे ऑफिसियल फेसबुक पेज और ट्विटर हेंडल को लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए फॉलो करिये

Rupiyacontrol.com Facebook Page

Rupiyacontrol.com Twitter Handle

किसी Query भी के लिए ईमेल करे Email- editorinchief@rupiyacontrol.com

Leave a Comment

क्या डूब जायेंगे रिलायंस कैपिटल में निवेशकों के पैसे यें 5 स्टॉक करेंगे पोर्टफोलियो को ग्रीन In 2023 क्या अपने MSUMI में निवेश किया है ? क्या IFDC FIRST BANK 2023 का मल्टीबैगर है ? ये 5 स्टॉक जिंदगी भर डिविडेंड देंगे
क्या डूब जायेंगे रिलायंस कैपिटल में निवेशकों के पैसे यें 5 स्टॉक करेंगे पोर्टफोलियो को ग्रीन In 2023 क्या अपने MSUMI में निवेश किया है ? क्या IFDC FIRST BANK 2023 का मल्टीबैगर है ? ये 5 स्टॉक जिंदगी भर डिविडेंड देंगे ये 5 कंपनी देंगी 2023 में मुनाफा YE 4 STOCK TURN IN BIG BASKET BENEFIT Monopoly Stocks- Best Monopoly Share in India 2023 मोनोपोली शेयर क्या होते है? These 5 Penny Stocks Turn Into Multibagger Within a Month टॉप 10 ऑनलाइन मनी एअर्निंग ऐप्स – Top 10 online money earning apps MULTI-BAGGER STOCK IN 2023